मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 28 अक्टूबर को बुरहानपुर पहुंचे। यहां पर चुनावी सभा करने के दौरान सीएम शिवराज को वहां मौजूद महिलाओं ने अपने हाथों से खाना खिलाया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे ही सभा स्थल की ओर बढ़े तो बहनों ने कहा, भैया मेहनत करके आप थक गए होंगे, कुछ खा लो। हमने इसे अपने हाथों से बनाया है। इसके बाद सीएम शिवराज अपनी बहनों के इस आग्रह को टाल नहीं सके और जमीन पर बैठ गये।
इसके बाद का मंजर भाई-बहन के प्यार की एक नई इबारत बन गया। इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने अपनी बहनों को भी अपने हाथों से खाना भी खिलाया।
बताया जा रहा है कि खाना बनाकर लाने वाली महिलाएं बुरहानपुर जिले के धूलकोट के बारेला समुदाय की थीं। ये सभी बहनें सीएम शिवराज के लिए घर से खाना लेकर आई थीं। इन महिलाओं ने पहले पारंपरिक स्वागत किया और फिर सीएम भैया को खाना खिलाया।
मुख्यमंत्री चौहान ने उसी मंच के पास जमीन पर बैठकर अपनी बहनों के साथ भोजन किया और अपने हाथों से भोजन भी परोसा। बहनों ने सीएम के लिए मक्के की रोटी, टमाटर की चटनी, दाल की और भाजी बनाई।