सीएम शिवराज ने शहडोल-नागपुर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम शिवराज ने एक बड़ी घोषणा करते हुए शहडोल में अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाए जाने की घोषणा भी की..!

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अक्टूबर को शहडोल पहुंचे। यहां पर सीएम ने शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम शिवराज एक दिवसीय दौरे पर शहडोल पहुंचे हैं। शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन की अमूल्य सौगात से नागरिकों को आवागमन में तो सुविधा होगी साथ ही इससे क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।  

कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने एक बड़ी घोषणा करते हुए शहडोल में अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाए जाने की घोषणा की। सीएम ने कहा, मध्यप्रदेश का विकास ही मेरी जिंदगी का मिशन है। शहडोल ने जब जो कहा उसे पूरा करने की मैंने ईमानदारी से कोशिश की।

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि आपके कहने पर शहडोल संभाग बना। आपके कहने पर यहां मेडिकल कॉलेज बना। आपके कहने पर इंजीनियरिंग कॉलेज बना। आपके कहने पर यहां यूनिवर्सिटी बनी। सीएम शिवराज ने आगे कहा, शहडोल-नागपुर ट्रेन की सौगात के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देता हूं।

मुख्यमंत्री शिवराज के दौरे से पहले प्रशासन की ओर से काफी तैयारियां की गई थीं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बीडीएस के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया। बीडीएस टीम डॉग एस्कॉर्ट के साथ पहुंची और प्लेटफॉर्म के हर कोने की जांच की।