CM शिवराज ने स्कूली बच्चों को दी साइकिल की सौगात, 4.6 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को होगा फायदा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों का उज्जवल भविष्य ही मेरे जीवन का लक्ष्य है..!

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को एक तोहफा दिया है, 4.6 लाख से अधिक स्कूली छात्रों के खातों में 207 करोड़ रुपये की साइकिलों की राशि हस्तांतरित की गई और सीएम राइज स्कूल की आधारशिला रखी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों का उज्जवल भविष्य ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। हमारे बच्चे शिक्षित होंगे तो हमारा राज्य सशक्त होगा।

इस मौके पर बोलते हुए CM ने बच्चों से कहा कि तुम्हारा मामा तुम्हारी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने देगा। मैं आपसे यह वादा करता हूं।  मुख्यमंत्री ने शहर के भेल (बरखेड़ा) में 81 करोड़ 12 लाख की लागत से बनने वाले सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का शिलान्यास किया। 

कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने साइकिल खरीदने के लिए एक क्लिक से छात्रों के बैंक खातों में 207 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इस वर्ष राज्य के 4 लाख 60 हजार विद्यार्थियों को यह राशि दी गयी है। इस योजना के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लाभार्थी विद्यार्थियों के बैंक खातों की केवाईसी पहले ही कर ली गई थी।

स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने बताया कि साइकिल वितरण योजना 2004-05 से संचालित है। इस योजना में ऐसे छात्र जो सरकारी स्कूलों में कक्षा 6वीं और 9वीं में पढ़ते हैं और जिस गांव में वे रहते हैं, उनके गांव में कोई सरकारी माध्यमिक/उच्च विद्यालय नहीं है और वे किसी अन्य गांव या शहर के सरकारी स्कूल में जाकर अध्ययन करते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है।