सरकारी नौकरी पाना आज के समय में मात्र एक सपना बनकर ही रह गया है। फिर भी देश-प्रदेश के युवा इसके लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। इनमें से कईयों की मेहनत रंग लाती है और वे अपनी मंज़िल को पाने में सफल हो भी जाते हैं।
31 जुलाई मध्यप्रदेश में नव नियुक्त कर्मचारियों के लिए बड़ा दिन रहा। प्रदेश के नव नियुक्त युवाओं को उनकी नई ज्वाइनिंग के लिए नियुक्ति पत्र बांटे गए। प्रदेश के युवाओं को ये नियुक्ति पत्रों बांटे जाने के लिए सीएम हाउस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न विभागों में ज्वाइनिंग के लिए चयनित कर्माचरियों को सीएम शिवराज ने स्वयं नियुक्ति पत्र बांटे। सरकार द्वारा करीब 550 युवाओं को ये नियुक्ति पत्र जारी किए गए। इस मौके पर बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा…
सीएम ने सभी को एक साथ काम करने की ताकीद दी और नियुक्ति पाने वाले सभी अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
सीएम शिवराज ने प्रदेश की जनता को अपना परिवार की तरह ही चलाने की बात कही।
सीएम ने इस कार्यक्रम में प्रदेश के 3 विभागों में चयनित इन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। जिन विभागों में कर्मचारियों का चयन हुआ है। उसमें आबकारी श्रम और सहकारिता विभाग शामिल है।
जिसमें आबकारी विभाग में 350 कॉन्स्टेबल पदों के लिए चयनित उम्मीदवार और सहकारिता श्रम विभाग में करीब 50 नए कर्मचारी शामिल हैं। सरकार के इस कदम ने युवाओं को जोश से भर दिया है। युवाओं की मेहनत रंग लाई है और वे अपनी नई ज़िम्मेदारी की ओर बढ़ा चले हैं।