150 सीट जीतेंगे, CM शिवराज ने MP को बनाया बेमिसाल प्रदेश: शाह


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

शाह ने 2023 के विधानसभा चुनाव और फिर अगले साल 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए लोगों का आशीर्वाद मांगा..!

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने मंडला में जन आशीर्वाद यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाई। अमित शाह पहले जबलपुर और फिर वहां से मंडला पहुंचे। डुमना एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

मंडला में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शिवराज सरकार की तारीफ की और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। शाह ने 2023 के विधानसभा चुनाव और फिर अगले साल 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए लोगों का आशीर्वाद मांगा।

कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अमित शाह का स्वागत किया। अमित शाह ने यहां अपने भाषण की शुरुआत नर्मदा नदी को श्रद्धांजलि देकर की और सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की। उन्होंने आदिवासी समाज के नायकों रानी दुर्गावती, शंकर और रघुनाथ शाह को याद किया।

सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह बोले- मध्य प्रदेश की दिग्विजय सरकार ने राज्य को बीमारू बना दिया है। गरीब का घर, विकास और महिला सुरक्षा का नामोनिशान तक नहीं था। भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों, विशेषकर शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को बीमार राज्य के घेरे से बाहर निकाला। पेसा एक्ट को धरातल पर लाने वाला यह पहला राज्य है। आदिवासी सम्मेलन में शिवराज ने 17 घोषणाएं की थीं। मुझे संदेह था लेकिन दो साल के भीतर ही शिवराज ने सबकुछ लागू कर दिया।

अमित शाह  ने दावा किया कि बंटाधार जी आप और करप्शन नाथ दोनों सुन लो, जब 25 सितंबर को हमारी जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त होगी, उसी दिन तय हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में अगली बार 150 सीटों के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

अमित शाह ने कहा कि मैं शिवराज जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने जबलपुर में पिता-पुत्र का स्मारक बनाया। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला में साक्षरता अभियान चलाया गया । मैं इसके लिए भी शिवराज जी को बधाई देता हूं।

शाह ने कहा कि हम आपका आशीर्वाद लेने आये हैं। अमित शाह ने कहा- मध्य प्रदेश की दिग्विजय सरकार ने राज्य को बीमारू बना दिया। ख़राब आवास, विकास या महिला सुरक्षा का कोई संकेत नहीं था। भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों, विशेषकर शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बीमार राज्य के घेरे से बाहर निकाला।