MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार सुबह छतरपुर के महाराजपुर पहुंचे. उन्होंने यहां वरिष्ठ दलित नेता और प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहें रामदयाल अहिरवार के अंतिम दर्शन किए. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ रामदयाल अहिरवार को अंतिम विदाई दी गई.
सीएम शिवराज ने बताया कि स्वर्गीय रामदयाल अहिरवार जी लोकप्रिय नेता और समर्पित जनसेवक थे. वह भारतीय जनता पार्टी के ऐसे कार्यकर्ता थे, जिन्होंने बचपन से पार्टी के काम को विस्तार देने के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया था.
वह संघ के स्वयंसेवक व समाजसेवी थे. शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अनेक उल्लेखनीय कार्य किये. वह 6 बार विधायक रहे, उनके बारे में कहा जाता था कि वह परमानेंट विधायक हैं. मैं उनके श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ. परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को गहन दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करें.
वीडी शर्मा भी पहुंचे महाराजपुर-
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी महाराजपुर पहुंचकर उनकी पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान उन्होंने कहा, छतरपुर समेत बुंदेलखंड में भाजपा को मजबूत करने वाले श्रद्धेय रामदयाल अहिरवार जी का निधन मप्र के लिए अपूर्णीय क्षति है. भाजपा परिवार की ओर से उनके श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों व समर्थकों को ये दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
रविवार सुबह हुआ निधन-
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहें रामदयाल अहिरवार का निधन रविवार यानी 13 अगस्त को हुआ. अंतिम संस्कार अगले दिन 14 अगस्त को किया गया. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उन्हें श्रृद्धांजलि देने पहुंचे.
उन्होंने बीमारी के चलते 75 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. वे छतरपुर की विश्वनाथ कॉलोनी में रहते थे. रविवार सुबह परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की. रामदयाल अहिरवार महाराजपुर एवं चंदला क्षेत्र से बीजेपी विधायक रहे थे.