राजधानी दिल्ली में नया मध्यप्रदेश भवन बनकर तैयार हो गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 फरवरी को इसका लोकार्पण करेंगे। बताया जा रहा है, कि ये भवन डेढ़ एकड़ में बना है इसे बनाने में करीब डेढ़ सौ करोड़ की लागत आई है।
मध्यप्रदेश भवन की ये इमारत देश की राजधानी दिल्ली के चाणक्य पुरी में रोज़ एंड मेरी रोड पर स्थित है। पहली नज़र में बाहर से देखने पर ये किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं लगता है।
आपको बता दें कि पुराना मध्यप्रदेश भवन भी चाणक्यपुरी में ही स्थित था लेकिन उसके मुक़ाबले ये नया भवन अपने आप में कई खूबियां लिए हुए है। भवन के हर फ्लोर पर मध्यप्रदेश की कला संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। नए भवन में मध्यप्रदेश की संस्कृति, आदिवासी परंपरा, वन्यजीव, कला और राजनीतिक हस्तियों को चित्रों के ज़रिए प्रदर्शित किया गया है।
भवन में 100 से अधिक कमरे तो वहीं 67 डीलक्स रुम भी बनाए गए हैं। भवन के हर हिस्से को अलग लुक और तरह-तरह की थीम से सजाया गया है। तो इस बार जब आप एमपी से दिल्ली घूमने जाएं तो नए बने मध्यप्रदेश भवन का मुआयना करना ना भूलें।