CM शिवराज आज लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 1250 रुपए


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम शिवराज बुरहानपुर में महिला सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे, इसी दौरान सीएम शिवराज लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से अगली किश्त ट्रांसफर करेंगे..!

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  चार अक्टूबर को बुरहानपुर जिले के दौरे पर हैं। सीएम शिवराज बुरहानपुर में महिला सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन रेणुका कृषि उपज मंडी समिति में आयोजित किया जा रहा है। इसी दौरान सीएम शिवराज लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से अगली किश्त के रूप में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे।

इस दौरान सीएम शिवराज जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम का भी हिस्सा बनेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाएं जोर-शोर से की जा रही हैं।

लाड़ली बहना योजना की शुरुवात 1000 रुपए महीने से हुई थी, जो अब बढ़कर 1250 हो गए हैं। सीएम शिवराज की इस राशि को 3000 तक करने की योजना है। सीएम शिवराज की लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

हाल ही में  संभागायुक्त मालसिंह ने रेणुका कृषि उपज मण्डी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, मंच, साउंड सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, हैलीपेड, सुरक्षा व्यवस्था सहित इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।