चुनाव आयोग के निर्देश पर दो निकायों के सीएमओ हटाये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

तबादले तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ रहने के कारण किये गये हैं..!!

भोपाल: भारत चुनाव आयोग के निर्देश पर सोमवार को नगरीय प्रशासन विभाग ने दो नगरीय निकायों के सीएमओ को हटा दिया है। 

जारी आदेश के अनुसार, नगर पालिका करेली जिला नरसिंहपुर के सीएमओ श्रीकांत पाटर को सीएमओ नगर परिषद मझौली जिला जबलपुर तथा प्रभारी सीएमओ नगर परिषद मझौली जिलाजबलपुर राजेश सिंह भदौरिया को राजस्व उप निरीक्षक नगर परिषद कटंगी जिला जबलपुर पदस्थ किया गया है। 

इनके तबादले तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ रहने के कारण किये गये हैं।