भोपाल: राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने अधीन गठित राज्य कर्मचारी चयन मंडल (पूर्व में नाम व्यापम था) द्वारा सरकारी भर्तियों हेतु आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदकों से लिये जाने वाले परीक्षा शुल्क के निर्धारण के संबंध में एक फीस निर्धारण समिति का गठन कर दिया है। यह समिति हर दो साल में परीक्षा शुल्क का पुनरीक्षण करेगी।
इस समिति में मंडल का संचालक अध्यक्ष होगा जबकि संयुक्त नियंत्रक परीक्षा, नियंत्रक वित्त, मंडल द्वारा मनोनीत चार्टर्ड एकाउन्टेंट/कास्ट एकाउण्टेंट, मंडल के अध्यक्ष द्वारा मनोनीत मंडल का सदस्य, अपर मुख्य सचिव जीएडी एवं वित्त विभाग का प्रतिनिधि सदस्य होंगे। परीक्षा नियंत्रक इस समिति के सदस्य सचिव होंगे।