भोपाल: डीएफओ सतना के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकातत भोपाल स्थित मुख्य निर्वाचन पदासधिकारी कार्यालय ने दर्ज की है तथा इस शिकायत की जांच मंत्रालय स्थित वन विभाग को करने के निर्देश दिये हैं। वन विभाग ने वन बल प्रमुख को इस शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिये कहा है।
डीएफओ सतना के विरुध्द प्रदेश कांग्रेस कमेटी की लीगल सेल के जेपी धनोपिया ने शिकायत की है कि वह सतना विधानसभा का चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार गणेश सिंह के समर्थन में काम कर रहे हैं तथा इसमें जिले की वन समितियों एवं टिम्बर व्यापारियों का सहयोग भी लिया जा रहा है।