विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहले लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की जल्द घोषणा करने की रणनीति बदल सकती है। कांग्रेस में अब यह मंथन हो रहा है कि२ कि उम्मीदवारों का ऐलान सितम्बर की शुरूआत में किया जाए या विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद किया जाए। इस पर कमलनाथ अंतिम निर्णय ले सकते हैं।
सूत्रों की मानी जाए तो कांग्रेस अब भाजपा के उन उम्मीदवारों के ऐलान का इंतजार कर रही है, जो कांग्रेस की जीती हुई सीट पर घोषित किए जाने हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सितम्बर की शुरूआत में लगभग 50-60 विधानसभा क्षेत्रों से अपने प्रत्याशी का ऐलान कर सकती है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस अब भाजपा के उम्मीदवारों के ऐलान तक इंतजार करना चाहती है। कांग्रेस की चुनाव समिति की पिछले दिनों हुई बैठक में भी टिकटों को घोषित करने को लेकर चर्चा हुई थी।
बैठक में कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया था कि आचार संहिता लगने के बाद ही टिकटों का ऐलान हो तो ज्यादा ठीक रहेगा। इस पर समिति के अध्यक्ष एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी इस सुझाव पर विचार करने की बात की थी। हालांकि कांग्रेस ऐसे दावेदारों को चुनाव लड़ने के संकेत दे रही है, जो उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं।