मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर काफी उथल-पुथल मची हुई है। एमपी के सियासी गलियारों से अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला मे विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। विधायक केदारनाथ शुक्ला ने बम्हनी गाँव में अपनी न्याय यात्रा का समापन के दौरान चुनाव यात्रा निकाल वोट मांगने की घोषणा कर दी है। भाजपा ने सीधी से केदारनाथ शुक्ला की टिकट काटकर रीती पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है।
केदारनाथ शुक्ला को लेकर ये अटकलें भी लगाई जा रही हैं, कि कांग्रेस उन्हें सीधी से अपना उम्मीदवार बना सकती है। केदारनाथ शुक्ला भाजपा के टिकट काटे जाने के बाद से ही लगातार विरोध कर रहे हैं। अब उनके चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भाजपा की मुश्किलें और ज़्यादा बढ़ती दिखाई दे रही हैं। यदि शुक्ला कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव में उतरते हैं, तो भाजपा उम्मीदवार रीति पाठक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ग्राम बम्हनी में न्याय यात्रा के समापन के बाद चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने सभा में अपने चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि अब न्याय यात्रा नहीं चुनाव यात्रा शुरु होगी। साथ ही साथ कहा कि अब न्याय मांगने के बजाय वोट मांगने जाएंगे, उनके ऐलान के बाद से ही सीधी में सियासी सरगर्मी देखने को मिल रही है।