₹450 में सिलेंडर, CM शिवराज ने किया पंजीयन पोर्टल का शुभारंभ


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को ₹450 में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने हेतु पंजीयन पोर्टल का शुभारंभ किया..!

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 15 सितम्बर को टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को ₹450 में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने हेतु पंजीयन पोर्टल का शुभारंभ किया और ₹268 करोड़ से शासकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया।

इस मौके पर बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी बहनों, हमने ये फैसला कर लिया है... रसोई गैस का सिलेंडर अब ₹450 में लाड़ली बहनों और उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों को मिलेगा। लाभ लेने के लिए बहनों को सिर्फ आवेदन करना होगा।

मेरी बहनों... लाड़ली बहना योजना की तरह आपके गांव व शहरों के वार्डों में गैस सिलेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। सीएम ने आगे कहा, कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद करने के सिवाय कुछ नहीं दिया। मैं आपसे अपील कर रहा हूं... जो सरकार आपके लिए काम कर रही है, आपके सुख और दुख देख रही है, आपके साथ खड़ी है, तो आप भी उसके साथ खड़े हों।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं... हम सरकार नहीं, परिवार चलाते हैं। अब लाड़ली बहनों को ₹1250 मिलेंगे। अपने टीकमगढ़ में लगभग ₹268 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनेगा। इस सौगात के लिए सभी को बधाई व शुभकामनाएं।