MP News: रंगपंचमी पर डेम में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, Video में कैद हुई खरगोन की घटना


स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कैद हुई दिल दहलाने वाली घटना, देखें लाइव..!!

MP News: मध्यप्रदेश के खरगोन में कल रंगपंचमी पर्व का जश्न अचानक मातम में बदल गया. यहां इंदिरा सागर की नर्मदा नहर में पिपरी डैम पर नहाने गए 21 साल के गणेश गायकवाड़ की पानी के तेज भंवर में डूबने से मौत हो गई. दरअसल, गणेश को तैराकी का शौक था और वह रंगपंचमी के दिन पिपरी डैम पर नहाने गया था. 

यहां पानी की तेज धार में फंसकर वह देखते ही देखते भंवर में डूब गया. इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है. जिसमें गणेश को डूबते हुए देखा जा सकता है. आज गोगांवा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

देखें Video: