MP में गुलाबी ठंड का असर, जानिए कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से हो सकती है बूंदाबांदी..!

मध्यप्रदेश के मौसम में गुलाबी ठंड का असर नजर आने लगा है। प्रदेश में नवंबर में गुलाबी ठंड का असर रहता है।अमूमन 15 से 20 नवंबर के बीच ही पारे में गिरावट होने लगती है। राजधानी भोपाल में दिन गर्म जबकि रातें ठंडी होने लगी है। 

ग्वालियर, जबलपुर, पचमढ़ी, नौगांव, मलाजखंड समेत कई शहरों में पारा 8 डिग्री तक पहुंच जाता है, जबकि भोपाल-इंदौर में पारा 10 से 11 डिग्री के बीच रहता है। इस बार भी पांच तारीख के बाद मौसम में बदलाव आ सकता है।

राजधानी का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री पर चल रहा है जबकि रात के तापमान में भी थोड़ा इजाफा हुआ है और यह 16.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस माह के तीसरे सप्ताह से ठंड का सीधा असर देखने को मिल सकता है।