‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर केंद्र सरकार के बढ़ते कदम को बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन मिला है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि आर्थिक सुधार जैसे भी हो सके होना चाहिए। बहुत कम व्यय में चुनाव हों, उसी धनराशि को गरीबों में लगाया जाए।
सतना प्रवास पर आये पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी कहा कि राजनीति के मामले में उनका ज्ञान अनुभव सूक्ष्म और शून्य है फिर भी हमारे क्षेत्र में पिछड़े लोग बहुत हैं, बहुत अच्छे हॉस्पिटल्स नहीं हैं, चुनावों खर्च में होने वाली बचत को जनहित में लगाया जाए तो निश्चित रूप से बड़ा अच्छा होगा।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हिन्दू राष्ट्र वाले मुद्दे पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर संघ लग गया है तो भारत को हिन्दू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता। संघ ने कहा दिया तो हिन्दू राष्ट्र बनने ही वाला है। हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा।
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम सरकार और कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को सतना जिले के मैहर स्थित मां शारदा शक्तिपीठ पहुंचे थे। यहां उन्होंने माई शारदा की पूजा अर्चना की थी।