प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा अभियान योजना (PM-USHA) का डिजिटल लॉन्च कार्यक्रम मंगलवार को राजधानी के बरकतुल्ला विश्वविद्यालय (BU) के ज्ञान-विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने की और मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ें और ऑनलाइन माध्यम से योजना का शुभारंभ किया।
गौरतलब है कि पीएम उषा योजना के तहत तहार क्षेत्र के आठ विश्वविद्यालयों को 400 करोड़ रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गयी है। इसके तहत बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी को 100 करोड़ रुपए का अनुदान मिला है। इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर को भी 100 करोड़ रुपये की अनुदान राशि मिलेगी। वहीं, राज्य के 05 विश्वविद्यालयों को 20-20 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जायेगा।