एमएसपी पार्क बरखेड़ा पठानी में उत्पादन प्रबंधन की मनमानी पर भड़का असंतोष


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

संघ के एमडी भी मनमानी को रोक नहीं पा रहे हैं, यहां तक कि एमडी ठाकुर उसकी जांच तक शुरू नहीं करवा पाए हैं..!!

भोपाल: लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक बिभाष ठाकुर की कसावट के बावजूद भी एमएसपी पार्क बरखेड़ा पठानी की उत्पादक प्रबंधक एवं प्रभारी एसडीओ सुनीता अहिरवार की मनमानी को लेकर असंतोष के स्वर फिर से सुनाई दे रहे हैं। संघ के एमडी भी उसकी मनमानी को रोक नहीं पा रहे हैं। यहां तक कि एमडी ठाकुर उसकी जांच तक शुरू नहीं करवा पाए हैं।

इस बार स्थाई कर्मियों और दैनिक वेतन भोगियों ने उत्पादन प्रबंधक के खिलाफ स्वर बुलंद किए हैं। इसकी शिकायत अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया और एमडी बिभाष ठाकुर को लिखित शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि उत्पादन प्रबंधक द्वारा कुछ अनचाहे दैवेभो एवं स्थाईकर्मियो से गोदाम का कार्य कराया जा रहा है। जबकि 2 से 3 दैवेभो कर्मचरियों से आफिस (बाबू) लेब टेस्टिंग रिपोर्ट, मार्केटिंग का कार्य कराया जा रहा है, जो कि न्यायोचित नहीं है। 

दिलचस्प पहलू यह है कि जिसे ऑफिस और लिप के कार्य कराए जा रहे हैं उनकी योग्यता पर सवाल उठ रहे हैं। जबकि स्थाईकर्मी स्नातक एवं डिप्लोमा के बावजूद गोदाम मे बोरे उठाने का कार्य कर रहे है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि  2016 के आदेशानुसार किसी भी दैवेभो कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की जा सकती परन्तु एमएफपी पार्क में 3 सफाई कर्मचारी होने के बावजूद नई भर्ती की गई और पुराने सफाई कर्मचारी शुभम परोचिया से बाहर का काम लिया जारहा है। 

विंध्य हर्बल के कर्मचारी कृष्णकांत, अनिल साहू, पार्वती बाई, ज्ञानवंती बाई को अन्यत्र कार्य पर लगाया गया है। प्रोडक्शन मैनेजर के साथ सहायक के रूप में कार्य कर रहे दुर्गा प्रसाद मिश्रा को आफिस के गोपनीय कार्य जैसे टेंडर रेट, कच्चा माल की खरीदी संबंधित नोट-शीट बनाना, कनवेंस बनाना, पेट्रोल बिल एवं एमएफपी पार्क में अनिल गोपनीय कार्य कराए जा रहे हैं। बताया जाता है कि दुर्गा मिश्रा से जोकर कराए जा रहे हैं उनकी योग्यता उस कार्य के संपादन के लिए नहीं है।