मध्य प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद लाड़ली बहना योजना की नवम्बर माह की राशि को लेकर संशय बना हुआ था लेकिन अब यह संशय ख़त्म हो चुका है।
जी हां सीएम शिवराज की लाड़ली बहनों के लिए एक अच्छी ख़बर है। चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद भी लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इस बार ये राशि 10 तारीख की जगह 7 नवंबर को ट्रांसफर की जाएगी।
लाड़ली बहनों के खाते में फंड ट्रांसफर करने के लिए महिला बाल विकास ने आदेश जारी कर दिया है। यानि कि चुनाव की आदर्श आचार संहिता से योजना पर फर्क नहीं पड़ेगा और प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह योजना की छठी किस्त है।
गौरतलब है कि आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रदेशभर में यह चर्चा की कि नवंबर में योजना का पैसा मिलेगा या नहीं ? हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मैं डंके की चोट पर आने वाली नवंबर में सभी लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये डालूंगा। इसके लिए आचार संहिता से पहले ही पैसे इकट्ठे करके रख दिए थे। अब इस योजना को कोई भी बंद नहीं कर सकता।