मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार 15 सितम्बर को एकात्मधाम, ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के लिए वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना कर संतों के साथ यज्ञशाला में आहुति डालकर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया। सीएम शिवराज 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में 108 फीट ऊंची आदि शंकराचार्य जी की बहु धातु की प्रतिमा का अनवारण करेंगे।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्। का संदेश देते हुए सीएम ने कहा, एकात्म धाम के रूप में एक अद्भुत रचना ओंकारेश्वर में हो रही है। मेरा विश्वास है कि यह एकात्म धाम संघर्ष नहीं शांति, घृणा नहीं प्रेम और समन्वय के संदेश के साथ संपूर्ण विश्व को एक नई प्रेरणा देगा। पहले चरण में 18 सितंबर को आचार्य भगवन की प्रतिमा का अनावरण होगा, उसके बाद बाकी कार्यों का भूमिपूजन होगा। मेरा विश्वास है कि 'एकात्म धाम' संपूर्ण विश्व को एक नई प्रेरणा देगा।
यहां आदिगुरु श्री की प्रतिमा के रंग-रोगन का काम गुरुवार को पूरा होना था, लेकिन बारिश के कारण ऐसा नहीं हो सका। गौरतलब है कि शुक्रवार 15 से 19 सितंबर तक ओंकार पर्वत पर प्रतिमा स्थापना के अवसर पर संतों द्वारा वैदिक रीति से पूजा-अर्चना की जायेगी और 21 कुंडीय हवन किया जायेगा।
पूजा सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगी. जबकि 18 सितंबर को प्रतिमा अनावरण का मुख्य कार्यक्रम ओंकार पर्वत पर सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. 18 सितंबर को दोपहर 2 से 6 बजे तक सिद्धवरकूट क्षेत्र में संत समागम होगा।
18 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह देशभर के साधु-संतों की मौजूदगी में आदि गुरु शंकराचार्य की अष्टधातु से बनी 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इससे पहले वह ओंकारेश्वर में प्रतिमा स्थापना को लेकर चल रहे काम का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री पर्यटन विभाग कार्यालय से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। इधर, आयोजन के मद्देनजर यात्राधाम ओंकारेश्वर के सभी होटल और सराय बुक हो गए हैं। इसमें करीब 4 हजार साधु-संत और वीआईपी रहेंगे।
18 सितंबर को दोपहर 2 बजे से 2.25 बजे तक शंकर संगीत की प्रस्तुति के साथ ही शिवोहम आचार्य शंकर के भजन पर समवेत सामूहिक नृत्य होगा। दोपहर 2.25 बजे से शाम 5 बजे तक संत चर्चा कार्यक्रम ब्रह्मोत्सव होगा।