मप्र में इस माह 17 तारीख को मतदान होने वाला है। प्रदेश में सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसके शुरू होने के 90 मिनट पहले मॉकपोल की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। बता दें न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किये जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा।
मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पहले बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी को वीवीपीएटी कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा। बालाघाट जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्र, मंडला जिले के बिछिया सीट के 47 मतदान केंद्रों पर, मंडला विधानसभा क्षेत्र के तहत 8 मतदान केंद्रों तथा डिंडोरी जिले के विधानसभा क्षेत्र डिण्डोरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों के कुछ क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
पुलिस के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रवींद्र भवन में चुनाव को लेकर एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 'सजग रहो तुम' चुनाव आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्रीफ किया तथा चुनाव ड्यूटी सजगता और संवेदनशीलता के साथ करने की नसीहत दी। उन्होंने शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में नगर रक्षा समितियों का सहयोग लेने की बात कही। इस प्रशिक्षण शिविर में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा केंद्र सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद थे।