अब नए साल 2024 के आगमन में चंद दिन ही बाकी है लेकिन नए साल का खुमार अभी से सिर चढ़कर बोल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि फ्लाइट, ट्रेन और पर्यटन स्थल अभी से बुक हो चुके हैं और इनकी मांग बढ़ती ही जा रही है।
ऐसे में जो लोग पहले से जाने-आने और यात्रा करने की योजना नहीं बना सके थे वे अब योजना बनाने में जुटे हैं इसके लिए फ्लाइट या ट्रेन की टिकट सबसे पहले जरूरी है लेकिन ये ही नहीं मिल रहे हैं। भोपाल से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, प्रयागराज, बैंगलोर समेत सभी शहरों के टिकट को लेकर कठिनाईयां आ रही है। कुछ ट्रेनों में वेटिंग 100 से 150 तक की वेटिंग है तो कुछ में नो रूम की स्थिति बन चुकी है। फ्लाइट का किराया लगभग दोगुना हो गया है। प्राइवेट टैक्यों के रेट बढ़ गए हैं।
हिल स्टेशन पचमढ़ी से लेकर टाइगर रिजर्व तक फुल
हिल स्टेशन पचमढ़ी से लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, पेंच, कान्हा समेत सभी छह रिजर्व और उनके आसपास के होटल, रिजार्ट बुक हो गए हैं। इन रिजर्वो के आसपास के शहरों में भी होटल बुक हो गए हैं। गिने-चुने होटलों में रूम खाली है तो उनके दाम आसमान छू रहे हैं। इन क्षेत्रों में जाने-आने के लिए निजी वाहनों की मांग बढ़ी है।
छोटे पर्यटन स्थलों को खोज रहे पर्यटक
मप्र के तमाम बड़े पर्यटन स्थलों पर नए साल के दिन पर्यटकों के दबाव को देखते हुए छोटे पर्यटन स्थलों को खोजा लाने लगा है। ऐसे पर्यटन स्थलों की एकदम से पूछ परक बढ़ने से उन स्थालों के आसपास निवास करने वाले लोगों में काफी उत्साह है।
स्थानीय उत्पादों की मांग बढ़ी
प्रदेश में जितने भी पर्यटन स्थल है उनके आसपास से लगे क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों की मांग बढ़ गई है। मढ़ई समेत आसपास के क्षेत्रों में सब्जियों के दाम बढ़े हैं, एडवांस बुकिंग हो चुकी है। यही नहीं, काम करने वाले मजदूरों की भी मांग बढ़ रही है। यही हाल पचमढ़ी व आसपास के क्षेत्रों में है।