वन मुख्यालय ने जलाऊ चट्टे एवं बल्ली की ई-नीलामी नहीं करने की अनुमति मांगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

तर्क दिया है कि इनका क्रय छोटे व्यापारी करते हैं जो ऑनलाईन प्रक्रिया से अवगत नहीं हैं व पिछली कई ई-नीलामी में बार-बार नीलामी करने पर भी विक्रय भी नहीं हो पा रहा है..!!

भोपाल: राजधानी में स्थित वन मुख्यालय की उत्पादन शाखा ने राज्य शासन से वन विभाग के विभिन्न डिपों में जलाऊ चट्टे एवं बल्ली/डेंगरी की ई-नीलामी नहीं करने की अनुमति मांगी है। इसके लिये तर्क दिया है कि इनका क्रय छोटे व्यापारी करते हैं जो ऑनलाईन प्रक्रिया से अवगत नहीं हैं व पिछली कई ई-नीलामी में बार-बार नीलामी करने पर भी विक्रय भी नहीं हो पा रहा है।

अब वन विभाग इस मांगी गई अनुमति का परीक्षण कर रहा है। हालांकि वह उत्पादन शाखा के तकों एवं समस्या से सहमत है। ज्ञातव्य है कि वन डिपो में इमारती लकड़ी का विक्रय तो ई-नीलामी से हो जाता है क्योंकि इसकी मांग अधिक है और इसका हिस्सा कुल काष्ठों में करीब 70 प्रतिशत रहता है। लेकिन जलाऊ चट्टों एवं बल्ली/डेंगरी का विक्रय नहीं हो पाता है।