मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस में अपनों को मनाने के प्रयास लगातार चल रहे हैं। मनुहार और सख्ती से बागियों के नुकसान को कम से कम करने का प्रयास किया जा रहा है वहीं दोनों ही पार्टियों में नए चेहरों का आना-जाना लगातार जारी है।
शनिवार को भी भाजपा और कांग्रेस में नए चेहरे शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजदगी में मीणा समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ली। जगदीश मीणा पूर्व आरटीओ रह चुके है। भूपेंद्र यादव ने बताया कि जगदीश मीणा पीएम मोदी और सीएम की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए।
दूसरी ओर पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजदगी में बीजेपी क अम्बा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कमलेश सुमन ने कांग्रेस की सदस्यता ली। कमलेश सुमन ने इससे पहले भाजपा में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
कमलेश सुमन का कहना है कि अब भारतीय जनता पार्टी संगठन आधारित पार्टी नहीं रह गई है। यहां पार्टी के गद्दारी करने वाले नेताओं को टिकट दे दिया जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने हिसाब से संगठन को चला रहे हैं।