चार कंपनियां प्रदेश में करेंगी पीएम फसल योजना में बीमा देने का काम


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

ये चार बीमा कंपनियां 11 क्लस्टर में आने वाले कुल 51 जिलों के लिये बीमा सुविधा प्रदान करेंगी..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने चार कंपनियों को अगले साल के लिये पीएम फसल योजना में किसानों की फसलों का बीमा कराने का काम सौंपा है। ये चार बीमा कंपनियां 11 क्लस्टर में आने वाले कुल 51 जिलों के लिये बीमा  सुविधा प्रदान करेंगी। 

ये चार बीमा कंपनियां हैं : इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इण्डिया, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी एवं एचडीएफसी एर्गों जनरल इंश्योरेंस कंपनी। 

जबलपुर, छतरपुर, सतना, सिंगरौली एवं छिन्दवाड़ा जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इण्डिया बीमा सुविधा देंगी। प्रदेश के किसान 31 दिसम्बर तक फसल बीमा हेतु पंजीयन करा सकेंगे। फसल बीमा अधिसूचित उपजों का ही किया जायेगा।