राज्य संरक्षित चार प्राचीन स्मारक डिनोटिफाई हुये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जबलपुर का मुडिया शिव मंदिर भी शामिल..!!

भोपाल: राज्य के संस्कृति विभाग ने मप्र प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्वीय स्थल तथा अवशेष अधिनियम 1964 के तहत राज्य संरक्षित चार प्राचीन स्मारकों को डिनोटिफाई कर दिया है यानि अब ये राज्य संरक्षित स्मारक नहीं रहेंगे। इनमें जबलपुर जिले की जबलपुर तहसील के गढ़ा में स्थित मुडिया शिव मंदिर भी शामिल है जोकि खसरा नंबर 500 में 600 वर्गफीट में है। 

इसके अलावा, सतना जिले की नागोद तहसील के उमरिहा में स्थित प्राचीन मूर्ति अवशेष, शहडोल जिले की बांधवगढ़ तहसील में स्थित सगरा मंदिर प्राचीन शिव मंदिर एवं नरसिंहपुर जिले की तहसील नरसिंहपुर में स्थित बचई में खैरापति के स्थान पर रखी अंबिका देवी की प्रतिमा भी शामिल है। अब इन चारों राज्य संरक्षित प्राचीन स्मारकों के सौ मीटर व्यास में कोई भी निर्माण एवं खनन गतिविधि प्रतिबंधित नहीं रहेगा। ये चार प्राचीन स्मारक डिनोटिफाई होने से इन्हें अब जिला प्रशासन/ग्राम पंचायत को इस शर्त के साथ सौंप दिया जायेगा कि इनके मूल स्वरुप को बनाये रखा जायेगा।