भोपाल जेल में भूख हड़ताल पर चार आतंकी, दो की हालत ख़राब


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

आतंकियों ने डॉक्टरों को हाथ लगाने को भी साफ इनकार कर दिया है..!

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की जेल में स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के चार आतंकी भूख हड़ताल पर हैं। इन आतंकियों ने डॉक्टरों तक खुद को हाथ लगाने से मना कर दिया है और न ही वे कुछ खा-पी रहे हैं। आतंकी कमरुद्दीन-अबू फैसल की हालत गंभीर है।

आतंकियों ने डॉक्टरों को हाथ लगाने को भी साफ इनकार कर दिया है। भोपाल जेल में बंद ये चार आतंकवादी जेल में अखबार, लाइब्रेरी, सामूहिक प्रार्थना और एक घड़ी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं। इनके नाम अबू फैसल, कमरुद्दीन, कामरान और शिवाली हैं।

जेल नियमों के मुताबिक चारों ने भूख हड़ताल की लिखित सूचना दी थी। इन आतंकियों की भूख हड़ताल 70 दिनों से जारी है। हालांकि जेल प्रशासन ने उन्हें नियमानुसार चेतावनी पत्र जारी किया है, लेकिन फिर भी उनकी भूख हड़ताल जारी है।

जेलर के मुताबिक, परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमने उनके आने-जाने और पत्र लिखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आतंकी डॉक्टरों का सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनके हाथ लगाने से ही वे आपे से बाहर हो जा रहे हैं। भूख हड़ताल के कारण अबू फैसल और कमरुद्दीन इतने कमजोर हो गए हैं कि कई बार तो बेहोश भी हो गए हैंय़ ,जब वे बेहोश हो जाते हैं तो उन्हें ड्रॉप्स दी जाती हैं। बताया जा रहा है कि चारों आतंकियों ने 14 दिनों से पानी भी छोड़ दिया है, जिससे उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ रही है।