MP News: धनतेरस के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश को एक नई सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन किया। वहीं राज्य के 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गए। सीएम मोहन यादव भी नीमच में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर बोलते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि चिकित्सा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की नई पहचान बन रही है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को नीमच, मंदसौर और सिवनी में मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने राज्य के 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए और 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी बांटें।
सीएम ने कहा कि जिस गति से राज्य के जिलों में मेडिकल कॉलेज शुरू किये जा रहे हैं, जल्द ही हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जायेंगे। साथ ही राज्य में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अगले दो वर्षों में लगभग 25 हजार पदों को भरने की कार्य योजना है। राज्य में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 200-250 एकड़ क्षेत्र में एक मेडिकल पार्क विकसित किया जाएगा, जिससे आम जनता को विभिन्न सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
एफ.आर. द्वारा राज्य में कुल 346 सामुदायिक केंद्र स्थापित किये गये हैं। आप स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम एवं उपचार के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। सभी आदिवासी बहुल जिलों में सिकल सेल एनीमिया की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने तीनों मेडिकल कॉलेजों में 50-50 सीटें मंजूर की हैं। इससे राज्य में सरकारी एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़कर 2,425 हो जाएगी।