तीन नये निजी विवि गठित करने राज्यपाल की मिली मंजूरी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्यपाल मंगू भाई पटेल की मंजूरी मिलने के बाद तीनों निजी विवि को कानूनी दर्जा मिल गया है..!

भोपाल: प्रदेश में तीन नये निजी विश्वविद्यालय गठित करने के लिये राज्य सरकार ने गत 12 जुलाई को विधानसभा में विधेयक पारित कराया था जिसे अब राज्यपाल मंगू भाई पटेल की मंजूरी मिल गई है जिससे इन तीनों निजी विवि को कानूनी दर्जा मिल गया है। 

ये तीन निजी विवि हैं: ज्ञानोदय विवि ग्राम सुवाखेड़ा जिला नीमच, जेएनसीटी प्रोफेशनल विवि न्यू चौकसे नगर लाम्बाखेड़ा बैरसिया रोड भोपाल तथा चिरायु विवि भोपाल-इंदौर हाईवे बैरागढ़ के पास भैंसाखेड़ी भोपाल। प्रदेश में उक्त तीन विवि को मिलाकर निजी विवि की कुल संख्या 54 हो गई है। राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश में सौ निजी विवि स्थापित करने का है।