हबीबगंज थाने के पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बीती शनिवार की रात को बेखौफ बदमाशों ने हबीबगंज थाने के पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। जिसमें एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया। बता दें कि एक महिला मजिस्ट्रेट की गाड़ी के एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस बंसल वन के पास पहुंची थी। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी।
बताया जा रहा है, कि मारपीट करने वाले आरोपी थे नशे की हालत में थे। घटना देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। पुलिसकर्मियों से मारपीट के बाद आरोपी हुए मौके से फरार हो गए। हबीबगंज पुलिस ने मामले को लेकर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।