मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा यानी 34 जिलों में अगले 24 घंटे के अंदर ओले-बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने मंगलवार को तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने का अनुमान जताया है। दमोह में सुबह सात बजे से बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को नुकसान की खबर है।
दमोह के के जुझार गांव में सुबह बारिश के साथ ओले भी गिरे।ओलों का आकार आंवले और बेरों के आकार का था। ओलों से फसलों को भारी क्षति पहुंची है। ओलावृष्टि से चने,मसूर,गेहूं और रबी की अन्य खड़ी फसलें चौपट हो गईं हैं।
मौसम विभाग ने जबलपुर-नर्मदापुरम समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि भोपाल, सागर, विदिशा, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर समेत 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
वहीं मंगलवार को प्रदेश के 19 जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। इन जिलों में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, आगर-मालवा, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी और टीकमगढ़ शामिल हैं।