MP में सिर्फ 30 रुपए में बस का पास बनवाकर महीनाभर कॉलेज जा सकेंगे छात्र


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: मध्य प्रदेश सरकार कॉलेज छात्रों को बड़ा तोहफा देने जा रही है, PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में पढ़ने वाले छात्रों को सिर्फ 30 रुपये के मासिक पास पर बस की सुविधा मिलेगी..!!

MP News: मध्य प्रदेश सरकार राज्य भर में 55 PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करके कॉलेज के छात्रों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। जहां पढ़ने वाले छात्रों को मासिक आधार पर बस की सुविधा मिलेगी। केवल रु. 30 चुकाने पर एक महीने का बस पास लिया जा सकेगा। महाकौशल महाविद्यालय, जबलपुर में 1 जुलाई से बस सेवा प्रारम्भ की जायेगी।

उच्च शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों और कॉलेज प्राचार्यों को आदेश जारी किया है कि चालू शैक्षणिक सत्र से बस सेवा शुरू की जानी है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के डॉ. मोहन यादव सरकार ने इस साल राज्य के सभी जिलों में PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का निर्णय लिया था, राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिलों में PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। राज्य के 55 जिलों में PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए चयनित महाविद्यालयों में अतिरिक्त पदों की भी मंजूरी दी गई है।

साथ ही आवश्यक बजट भी उपलब्ध करा दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. एक जुलाई से शुरू होने वाले उत्कृष्ट महाविद्यालय जिले का गौरव होंगे। प्रत्येक पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में एक भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र भी खोला जाएगा।

प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय (महाकौशल महाविद्यालय), जबलपुर में 2 बसें चलाई जाएंगी, इस सेवा को शुरू करने के लिए विद्यार्थियों से जनभागीदारी में 30 रुपए प्रति माह शुल्क लिया जाएगा। खास बात यह है कि यह राशि कॉलेज में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों से अनिवार्य रूप से ली जाएगी। भले ही उन्हें बस सुविधा मिले या नहीं।

महाकौशल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसी तिवारी का कहना है कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार काम शुरू किया जाएगा। जल्द ही कमिश्नर से मिलकर इस संबंध में रूपरेखा तय की जाएगी। इसके साथ ही वाहन किस रूट पर चलेगा इसका भी चयन किया जाएगा। वहीं, जानकारों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन के लिए स्टोर परचेज नियमों के तहत टेंडर निकालना और एक सप्ताह की समय सीमा के अंदर सारी औपचारिकताएं पूरी करना आसान नहीं होगा।