क्लीन एयर के लिए इंदौर को शीर्ष पुरस्कार, पांचवे स्थान पर रहा भोपाल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कुशाभाऊ ठाकरे सभागा, भोपाल में 'अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस समारोह-2023' आयोजित..!

भोपाल में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में क्लीन एयर की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शहर पुरस्कृत हुए। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में प्रथम तीन स्थान पाने वाले शहरों को पुरस्कृत किया गया।

10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर ने पहला स्थान प्राप्त किया। पुरुस्कार इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कमिश्नर नगर निगम हर्षिका सिंह ने गृहण किया। भोपाल ने 5वां, जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय  श्रम और रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव की मौजूदगी में हुआ। प्रदेश के पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह कार्यक्रम भोपाल में पहली बार आयोजित किया गया।

3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सागर को देश में 10वां और 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में देवास को 6वां स्थान मिला है।

इस मौके पर सार संगृह पत्रिका का विमोचन भी किया गया। जिसमें वायु प्रदूषण की दिशा में किए गए कामों को सूचीबद्ध किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में मिशन लाइफ की सफलता की कहानियों पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई।

साथ ही इस अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में मिशन जीवन, गौ-काष्ठ, अपशिष्ट प्रबंधन, कार्बन कैप्चर, प्रदूषण नियंत्रण उपाय, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ वायु परियोजना, सेल्फी कियोस्क, प्रदूषण नियंत्रण सहित एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। सीमेंट उद्योग में भीमा बांस बागान आदि के स्टॉल लगाये गए।