असमय वर्षा को लेकर राज्य सरकार की ओर से निर्देश जारी, चमक कम होने पर भी खरीदा जाएगा गेहूं- CM


Image Credit : X

प्रदेश भर में बेमौसम बारिश और ओलवृष्टि का प्रकोप जारी है। ऐसे में किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ है। पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज धूप के बाद अचानक बारिश से तापमान में गिरावट आई है। किसानों का कहना है कि इस बारिश से गेहूं, सरसों और प्याज जैसी रबी फसलों को नुकसान हो रहा है। आम की फसल पर भी असर पड़ सकता है। 

किसानों के नुक़सान की भरपाई के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। अब इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बयान सामने आया है। 

सीएम का कहना है, कि किसानों का जो गेहूं भीग गया है, उसकी थोड़ी सी चमक भी निकल जाएगी, तब भी हम उसे खरीदेंगे। सीएम ने कहा है, कि असमय वर्षा को लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं। फसल का नुकसान नहीं होना चाहिए। खेत के अंदर भी अगर कोई हानि होती है, तो उसका सर्वे कराकर उसको मुआवजा देंगे। पशु हानि या किसी अन्य प्रकार का नुकसान होगा, तो उसकी भी चिंता हम कर रहे हैं। किसी भी कष्ट में सरकार सदैव किसानों के साथ खड़ी दिखाई देगी।