MP Election 2023: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को मध्यप्रदेश में रीवा जिले की त्योंथर विधानसभा पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि हम उस पार्टी की संस्कृति से नहीं आते हैं, जो झूठे वादे करके, गुमराह करके, आपको छलावे में डालकर वोट लेते हैं. हम उस पार्टी की संस्कृति से आते हैं, जो पांच साल बाद अपना रिपोर्ट कार्ड देकर बताते हैं कि हमने आपके लिए क्या किया है.
जेपी नड्डा ने आगे कहा, 20 साल से कांग्रेस की सरकार 'महिला आरक्षण बिल' पर बैठी हुई थी, लेकिन कोई पूछने वाला नहीं था. मोदी सरकार के नेतृत्व में संसद में 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' दो दिन के अंदर पास हो गया. अब महिलाओं के लिए संसद और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी.
उन्होंने बताया कि पहले सरकारें आती थी और वह सरकारें जनता की सरकारें नहीं होती थीं. वह किसी जाति की, वर्ग की, परिवार की सरकार होती थी. ऐसी सरकारें सिर्फ अपना सोचती थीं, समाज का नहीं सोचती थीं. लेकिन, मोदी जी के आने बाद गांव, गरीब, शोषित, पीड़ित, दलित, वंचित, युवा, महिला, किसान सभी को ताकत मिली हैं.
बिना नाम लिए कमलनाथ सरकार को लेकर जेपी नड्डा बोले, जो सरकार आपके अधिकार के 2 लाख मकान वापस कर दे, जल जीवन मिशन का 248 करोड़ रुपया वापस कर दे. ऐसी निकम्मी सरकार को मध्य प्रदेश में वापस नहीं आने देना है.