कमलनाथ ने समर्थकों के बीच केक काटा, वोटिंग पर भी मंथन


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

जश्न के बाद, कमलनाथ अपने करीबी नेताओं के साथ वोटिंग और इसका ट्रेंड समझने बैठेंगे..!!

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ का  आज जन्मदिन है। लिहाजा सुबह से निवास पर समर्थकों व नेताओं की भीड़ है। कमलनाथ  ने इस मौके पर अपने निवास पर समर्थकों के बीच केक काटकर खुशियां मनाई। बताया जाता है कि वे भी इस जश्न के बाद अपने करीबी नेताओं के साथ वोटिंग और इसका ट्रेंड समझने बैठे। 

कमलनाथ के 77वे जन्मदिन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। अलग-अलग जिले से कांग्रेस नेता और पार्टी कार्यकर्ता उनसे मिलने भोपाल आ रहे हैं। पीसीसी चीफ भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाने कांग्रेस दफ्तर पहुंचे और सभी से मिलकर उनका हाल जाना।

 इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि 3 तारीख को जनता जो तय करेगी वो हमें मंजूर है। वोटिंग परसेंट कितना भी हो कोई मतलब नहीं है। काग्रेंस ने पूरे समय अपना चुनाव प्रचार अपनी गारंटियों पर फोकस करने की पुरजोर कोशिश की थी, कांग्रेस ने उन सीटों पर आखिरी वक्त में पूरी ताकत भी झोंकी थी, जो उसके कब्जे में थीं। पार्टी के अंदरखाने मान रहे हैं कि वोटिंग बढने से उसका मतप्रतिशत बढेगा तथा सीटों में इजाफा होगा।