कमलनाथ-दिग्विजय को बागियों पर आलाकमान की दो टूक, जानिए क्या मिला अल्टीमेटम


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीसीसी चीफ 'कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हर हाल में बागी नेताओं को बुधवार तक मनाने के निर्देश दिए..!

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस टिकट के एलान के साथ ही बगावत का सामना कर रही है। नामांकन के बाद अब बागियों की मौजूदगी पार्टी की संभावनाओं पर भारी पड़ती दिख रही है। ऐसे में पार्टी आलाकमान ने सोमवार को दिल्ली में पीसीसी चीफ 'कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बागियों को मनाने के लिए दो टूक बात कही है।  

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीसीसी चीफ 'कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हर हाल में बागी नेताओं को बुधवार तक मनाने के निर्देश  दिए हैं। केंद्रीय नेतृत्व से मिले निर्देश के बाद दोनों नेता मंगलवार की सुबह दिल्ली से भोपाल आए और यहां पर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र भंवर सिंह के साथ बागी नेताओं को मनाने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।

दिल्ली से तीनों नेता एक साथ ही मंगलवार की सुबह भोपाल पहुंचे। तीनों सीधे कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे। जहां पर तीनों एक बार फिर से साथ में बैठे। तीनों नेताओं ने सबसे पहले उन नेताओं की जानकारी ली जिन्होंने बागी होकर निर्दलीय के रूप में नामांकन भरा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के जितने नेताओं ने बागी होकर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया है, उन सबसे बात कर फार्मूला तलाशा जा रहा है।