BJP में शामिल हो रहे कमलनाथ? मुलाक़ात के बाद सामने आया सच


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एडवाइज़र पीयूष बवेले की पोस्ट से अटकलों पर विराम..!!

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 11 जनवरी गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। रात करीब 9 बजे सीएम मोहन यादव कमलनाथ के घर पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई। इस मुलाक़ात के बाद सियासी गलियारों में दोनों की मुलाक़ात के लेकर कई अटकलें लगाईं जा रही थीं।

कहा ये तक जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अब कांग्रेस ने इन अटकलों को लेकर सफाई दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एडवाइज़र पीयूष बवेले ने इन सभी ख़बरों का खंडन करते हुए अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में दोनों के बीच की मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया गया है। साथ ही कहा गया है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कमलनाथ के बीच मध्यप्रदेश के विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और सकारात्मक सहयोग को लेकर बात हुई।

पीयूष बवेले ने लिखा-मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी से कल मध्य प्रदेश के मुख्यमत्री श्री मोहन यादव जी ने सौजन्य भेंट की थी। उसको लेकर कुछ यूट्यूब चैनल भ्रामक खबर चला रहे हैं कि कमलनाथ जी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस तरह की खबरें निराधार और अफ़वाह फैलाने वाली हैं। श्री कमलनाथ जी पिछले 45 साल से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मोहन यादव से मुलाकात की थी। इस दौरान कमल नाथ ने मोहन यादव को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी। दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान बातचीत भी हुई थी। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के कमलनाथ बीजेपी के कट्टर विरोधी और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रमुख चेहरे थे।