आज कारगिल विजय दिवस है। इस मौके पर देशभर कारगिल में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। कारगिल विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भोपाल के शौर्य स्मारक पहुंचे और देश के वीर जवानों को नमन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज से ठीक 24 साल पहले आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था। ये वो युद्ध था जब भारत ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटा दी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शौर्य स्मारक पहुंचकर किया शहीदों को नमन किया और वीर जवानों को याद किया।
जवानों की वीरता के चलते पाकिस्तान के सारे मंसूबों पर पानी फिर गया और कश्मीर पर कब्ज़ा करने का पाकिस्तान का सपना अधूरा ही रह गया। इस मौके पर बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा सैनिकों ने अपना सर्वस्व निछावर किया, प्रदेश की जनता की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। हमारे देश की एक-एक इंच जमीन दुश्मनों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर दिया हमें उन पर गर्व है।
सीएम शिवराज ने आगे कहा, कि हमारी सेना ने दिखा दिया कि भारत माता की तरफ जो आंख उठाकर देखेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देश महाशक्ति बनने की बात कहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के सशक्त कार्यों का भी ज़िक्र किया।
सीएम ने कहा, मोदी जी के नेतृत्व में आज शक्तिशाली भारत का निर्माण हुआ है, भारत महाशक्ति बन गया है। इसमें सेना का योगदान हमेशा से ही अतुलनीय रहा है। देश की आन- बान और शान अपने वीर जवानों और तीनों सेनाओं पर हमें गर्व है। हम सदैव प्रणाम करते हैं वीर जवानों को, तीनों सेना देश की सुरक्षा कर रही हैं, हमें अपने जवानों पर गर्व है।