भोपाल: अखिल भारतीय तीनों सेवाओं में वन सेवा के अफसर अलहदा है, जिनके स्थानांतरण होने पर महीनों तक अपने नवीन पदस्थापना का कार्यभार नहीं लेते. सिर्फ सीनियर अफसरों के मौखिक आदेश पर जमे रहते हैं. ताजा उदाहरण कूनो डीएफओ प्रकाश वर्मा का है.
डीएफओ प्रकाश वर्मा का स्थानांतरण फरवरी में पेंच नेशनल पार्क किया गया. 3 महीने बीतने जा रहे हैं किंतु वर्मा ने अभी तक नई जगह पर जवाइनिंग नहीं दी है. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री के मौखिक निर्देश पर कूनो नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर एवं मुख्य वन संरक्षक उत्तम शर्मा में अभी तक रिलीज नहीं किया है. जबकि प्रकाश वर्मा का स्थानांतरण आर्डर भी निरस्त नहीं किया गया है.
सूत्रों का कहना है कि सीसीएफ कुनो शर्मा और डीएफओ वर्मा के बीच समन्वय नहीं है. इसके कारण कूनो का प्रबंधन भी गड़बड़ हो रहा है. उधर पेंच नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह का कुनो नेशनल पार्क में स्थानांतरित किया गया है किंतु वर्मा के पेंच नेशनल पार्क का पदभार ग्रहण नहीं करने के कारण वे अनिच्छा से कार्य मुक्त नहीं हुए हैं.