मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही करीब बीस उम्मीदवारों के नाम का एलान करने की तैयारी में हैं। बीती रात प्रदेश के नेताओं के मंथन के बाद तैयार पैनल को हाइकमान के पास भेज दिया गया है। वहीं कांग्रेस आज दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करने बैठ रही है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भोपाल और विदिशा सीट से प्रस्तावित है।
इससे पहले भोपाल में भाजपा कोर कमेटी और प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में कई लोकसभा सीटों के लिए नेताओं के नामों पर चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि पैनल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा चुनाव हार चुके नरोत्तम मिश्रा समेत तमाम नेताओं के नाम शामिल किये गये हैं।
रायशुमारी के बाद 23 लोकसभा सीटों के दावेदारों के नामों की सूची लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दिल्ली पहुंचे हैं। वे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के बनाए गए नाम के पैनल को लेकर जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ बैठक में भी शामिल होंगे। इसके बाद कल भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के पहले आज फिर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी।
पैनल में सीटवार इन नामों की चर्चा
■गुना-शिवपुरीः ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी यादव
■ ग्वालियरः ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, विवेक शेजवलकर, जयभान सिंह पवैया
■भिंड: लाल सिंह आर्य, सुमन राय, इमरती देवी
■ भोपालः शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, अलोक शर्मा, सुमित पचौरी।
■ इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय, पुष्यमित्र भार्गव, शंकर लालवानी
■ विदिशाः शिवराज सिंह चैहान, रमाकांत भार्गव
■ खंडवाः सुभाष कोठरी, ज्ञानेश्वर पाटिल
■ राजगढ़ः बंटी बना, मोना सुस्तानी, रोडमल नागर, अंशुल तिवारी
■ छिंदवाड़ाः नत्थन शाह कवरेती, डॉक्टर गगन कोल्हे
■ टीकमगढ़ः वीरेन्द्र कुमार, भारती आर्य, गोपाल राय
■ देवासः महेंद्र सिंह सोलंकी, गोपाल परमार, विजय अटवाल, राजेंद्र वर्मा
■ उज्जैनः अनिल फिरोजिया, चिंतामणि मालवीय
■ बालाघाट: डॉ ढालसिंह बिसेन, गौरीशंकर बिसेन, वैभव पवार
■ मंदसौरः सुधीर गुप्ता, पवन पाटीदार, नानालाल अटोलिया
■ रतलाम-झाबुआः गुमान सिंह डामोर, दिलीप कुमार मकवाना
■ रीवाः जनार्दन मिश्रा, गौरव तिवारी, पुष्पराज सिंह
■ सतनाः शंकरलाल तिवारी, राकेश मिश्रा।