मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मुहाने पर है। चुनावी दौर में बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से लगातार बगावत की खबरें आ रही हैं। गुना से महिला बीजेपी नेता ममता मीना के पार्टी छोड़ने की खबर के बाद इंदौर में भी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है।
यहां ज्योातिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रमोद टंडन बीजेपी में शामिल हो गए। प्रमोद टंडन ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। प्रमोद टंडन बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं।
अलावा इसके ग्रामीण राजनीति में बीजेपी से बड़ा नाम रखने वाले दिनेश मल्हार ने भी बीजेपी छोड़ दी है। दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा नगर अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी भेज दिया है।
बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीना ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। साथ ही ममता मीना के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की ख़बरें सामने आ रही हैं। बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई का सीधा फायदा कांग्रेस को होता दिख रहा है। फिलहाल लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक हैं।
अगर आप से ममता मीना चुनाव लड़ती हैं तो चाचौड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। ममता मीना और प्रियंका मीना की लड़ाई से कांग्रेस को फायदा होना तय है, अगर कांग्रेस लक्ष्मण सिंह को टिकट देती है तो उनकी राह आसान हो जाएगी। चाचौड़ा में 65 हजार से ज्यादा मीना मतदाता हैं, जिनका बंटवारा कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित होगा।
ममता मीना ने भी बीजेपी के खिलाफ बगावती रुख अपनाते हुए 'जनादेश यात्रा' शुरू की है। इस यात्रा की पंचलाइन है 'आपकी ममता आपके द्वार', ममता मीना ने कहा कि वह मानवदेश यात्रा कर रही हैं। यात्रा के दौरान वह विधानसभा के हर घर का दरवाजा खटखटाएंगे। जनता से आशीर्वाद की अपील करेंगी। ममता मीना के पति सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी रघुवीर सिंह मीना भी जिला पंचायत सदस्य हैं। रघुवीर सिंह मीना अपनी पत्नी का समर्थन कर जनता को एकजुट कर रहे हैं।