मंडी फीस डेढ़ रुपये से 1 रुपये की


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मंडी फीस के विभाजन के बारे में अलग से आदेश जारी किये जायेंगे..!

भोपाल: राज्य सरकार ने प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में लगने वाली मंडी फीस की दर प्रत्येक सौ रुपये में डेढ़ रुपये से घटाकर एक रुपये कर दी है। मंडी फीस के विभाजन के बारे में अलग से आदेश जारी किये जायेंगे।