भोपाल: राज्य के राजस्व विभाग के अनुसार, छिन्दवाड़ा जिले में जुन्नारदेव विधानसभा में जुन्नारदेव व तामिया तहसील को मिलाकर नया जुन्नारदेव जिला बनाने का ज्ञापन मिला है जो परीक्षणाधीन है।
इसी प्रकार, दमुआ उप तहसील को तहसील का पूर्ण दर्जा प्रदान करने के संबंध में भी प्रकरण परीक्षणाधीन है। छिन्दवाड़ा जिला, पाण्ढुर्ना जिला एवं नया जुन्नारदेव जिला मिलाकर छिन्दवाड़ा संभाग बनाने का प्रस्ताव भी परीक्षणाधीन है।