राजधानी में एम्स से लेकर सुभाष नगर फाटक तक के रूट पर मेट्रो के ट्रायल रन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिये भोपाल मेट्रो ऑरेंज लाइन के तीन कोच एल्स्टोम कंपनी वड़ोदरा से आज रवाना हो रहे हैं। मेट्रो के एक डिब्बे की 2.9 मीटर चौड़ाई एवं 22 मीटर लंबाई है। इस माह के अंतिम सप्ताह में ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। पहले इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होगा। उसके एक सप्ताह के अंदर भोपाल में ट्रायल रन की शुरूआत होगी। मेट्रो मूवमेंट के चलते शहर में सुभाषनगर से कमलापति स्टेशनतक की पटरी बिछाई जा चुकी है। यहां पर स्टेशन निर्माण और पटरी बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। सितंबर के दूसरे सप्ताह तक काम पूरा करने का टारगेट है ताकि आखिरी सप्ताह में मेट्रो का ट्रायल रन हो सके।
भोपाल डिपो में कोच होंगे अनलोडिंग
भोपाल डिपो में ट्रेन कोच को अनलोडिंग-बे पर अनलोड किया जाएगा। ट्रेन के आने के से पूर्व जल्द ही मॉक ट्रायल ऑफ ट्रेलर फॉर मूवमेंट परीक्षण भी किया जाएगा। इसमें रूट मैप, रोड की चौड़ाई, ट्रेन का भार रोड के मोड / घुमाव, इत्यादि की जांच की जाएगी। सब कुछ जांचने के बाद मेट्रो ट्रेन को लाया जाएगा। मप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने पिछले सप्ताह स्टेशन पर लगे एस्कलेटर, लिफ्ट्स, ट्रैक, अग्निशमन संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया था। अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई, हाउस कीपिंग के कार्यों को भी साथ-साथ किया जाए ताकि ऐन वक्त पर कोई दिक्कत न हो।