केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री बुधवार रात आदिवासी रंग में डूबे नज़र आये। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने आदिवासी भाई-बहिनों के साथ चौपाल में बैठकर संवाद किया। उनके पारंपरिक संगीत का आनंद लिया। इस दौरान वे मजीरे बजाते भी नज़र आये।
मंत्री पटेल छिंदवाड़ा के लेहगडुआ गांव पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने आदिवासी शिव भलावी के घर भोजन किया और रात्रि विश्राम भी आदिवासी भाईयों के साथ किया।
इससे पहले आदिवासियों के साथ रात में संगीत के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने मंजीरा संभाला और उनका खूब साथ दिया। प्रहलाद पटैल को अपने बीच इस तरह से देखकर आदिवासियों के चेहरों में चमक आ गयी थी। सभी ने उन्हें जी भरके आशीर्वाद दिया।
यहाँ छिंदवाड़ा विधानसभा के उम्मीदवार विवेक साहू के समर्थन में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि भाजपा महिलाओं के लिये सोचने वाली पार्टी है। लाड़ली बहना योजना, पीएम आवास और शौचालय निर्माण इस बात के प्रमाण है कि भाजपा ने महिलाओं के लिये वास्तविक रूप से सोचा है।