भिंड: पेट्रोल पंप कैशियर को बदमाशों ने गोली मारकर लूटा, CCTV में कैद वारदात


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पेट्रोल टैंक भी फुल करवाया..!

मध्य प्रदेश के भिंड जिले से लूट-पाट का मामला सामने आया है। 3 बाइक सवार बदमाशों ने भिंड के घोरमी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के कैशियर को गोली मारकर पैसे लूट लिए। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पेट्रोल टैंक भी फुल करवाया।

घटना घोरमी थाना क्षेत्र के मेहगांव रोड स्थित कुसुम फिलिंग सेंटर की है। यहां बाइक पर तीन बाइक सवार पेट्रोल भरवाने के लिए आए। टंकी फुल करवाई इसके बाद पेट्रोल भरने वाले कर्मचारी को पीटा, उससे पैसे छीने और हवाई फायरिंग भी की। फ़िर मुंह पर कपड़ा बांध कर दो लुटेरे कैशियर रूम में घुस गए।

अंदर पैसे गिन रहे कर्मचारी को गोली मारकर पैसे लूट लिए। 

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। गोली कैशियर के पैर में लगी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाकी के दो आरोपियों की तलाश जारी है।