हेलीकाप्टर के बीमा कराने में पकड़ी गड़बड़ी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

दो साल पहले इसका 40 लाख रुपये में बीमा कराया गया तथा पिछले साल 44 लाख रुपये में और अब 49 लाख रुपये में बीमा करने का प्रस्ताव भेजा है..

भोपाल। राज्य के विमानन विभाग ने अपने स्टेट हेलीकाप्टर के बीमा में गड़बड़ी पकड़ी है। दो साल पहले इसका 40 लाख रुपये में बीमा कराया गया तथा पिछले साल 44 लाख रुपये में और अब 49 लाख रुपये में बीमा करने का प्रस्ताव भेजा है क्योंकि वर्तमान बीमा की अवधि 2 नवम्बर 2023 को खत्म हो रही है। चूंकि हर साल डेपरिसियेशन एवं नो क्लेम के कारण बीमा राशि घटती है, इसलिये हर साल बीमा राशि बढऩे पर विमानन विभाग ने आपत्ति कर दी है तथा विमानन संचालनालय से कहा है कि वह अन्य बीमा कंपनियों के प्रस्ताव बुलवाये और जो दर कम हो उस पर विचार कर निर्णय ले।

दरअसल, राज्य सरकार ने किंग एयर विमान 61 लाख 75 हजार अमेरिकन डालर में खरीदा था जो 6 मई 2021 में ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था तथा अब यह अनुपयोगी हो गया है। इस नये विमान का बीमा नहीं था जिससे राज्य सरकार को भारी हानि उठानी पड़ी है। इसीलिये वर्तमान हेलीकाप्टर डबल इंजन ईसी-155 को पिछले दो साल से बीमा करवाया जाना शुरु किया गया था। यह हेलीकाप्टर वर्ष 2011 में 1 करोड़ 5 लाख यूरो डालर में खरीदा गया है।