सावन मास में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस वीकेंड के बाद सावन का सोमवार और फिर 15 अगस्त की छुट्टी के कारण लाखों की संख्या में शिव भक्त महाकालेश्वर मंदिर पहुंच रहे हैं। बीते 40 दिन में ही 1.25 करोड़ से अधिक भक्त उज्जैन पहुँच चुके हैं।
प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दरबार में सावन मास के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ रिकॉर्ड बना रही है। महाकाल लोक निर्माण के बाद से शिव भक्तों की भीड़ में काफी बढ़ोतरी हुई है। सीएम शिवराज ने खुद ट्वीट कर बताया कि यह अत्यंत सुखद है कि पवित्र श्रावण माह में विगत 40 दिवसों में 1.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के दर्शन-पूजन और श्री महाकाल लोक के अवलोकन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
सावन महीने के छठे सोमवार को महाकाल मंदिर में तड़के 2:30 बजे मंदिर के पट खोले गए। तड़के भस्म आरती में बाबा महाकाल को दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन कर भस्म अर्पित की गई।
महाकालेश्वर मंदिर समिति के मुताबिक 15 अगस्त का अवकाश होने की वजह से बड़ी संख्या में बाहर से श्रद्धालु महाकालेश्वर दर्शन करने के लिए आए हैं। हर साल यह देखने में आता है कि 15 अगस्त को श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है। इस बार भी जिस प्रकार से श्रद्धालुओं की भीड़ का ग्राफ ऊपर उठा है, उसे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि 16 अगस्त तक महाकाल मंदिर में अधिक भीड़ रहेगी।